आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार स्थित लाल बिल्डिंग चौक पर ईश्वर लाल आभूषण दुकान में रविवार को नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब 70 लाख रुपये के जेवरात की लूट की है. तीन की संख्या में आये बदमाश शादी के लिए आभूषण खरीदने के बहाने दुकान में घुसे थे. जेवरात देखने के बाद बदमाशों ने ज्वेलर्स को कनपटी में पिस्टल सटा दिया और दुकान में रखे कीमती जेवरात को थैले में भर कर चलते बने. बदमाशों ने दुकान से निकलने के बाद दुकान का शटर गिरा दिया. इससे आसपास के लोगों को कोई भनक तक नहीं लगी. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी अपने साथ ले गए हैं.
इसके साथ ही बदमाशों ने दुकान के स्टाफ का मोबाइल भी तोड़ दिया ताकि तत्काल फोन से किसी को सूचित न कर सके. घटना की सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर एवं गम्हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सभी बदमाश हेलमेट पहन कर आए थे. पुलिस लूट की घटना की जांच आसपास के दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज से करने का प्रयास कर रही है. ज्वेलर्स के अनुसार तकरीबन 7 से 8 लाख रुपये के जेवरात बदमाश लूट कर ले गए हैं. थाना प्रभारी राजन कुमार खुद ज्वेलरी दुकान पहुंच कर जांच में जुटे हुए हैं.
Reporter @ News Bharat 20