प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

Spread the love

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- संझौली ई किसान भवन में रविवार को 12 बजे , कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास के तत्वधान में प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद , कृषि वैज्ञानिक आरके जलज व आत्मा अध्यक्ष अर्जुन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमद ने कहा कि , किसान भाई अपने खेतों में पराली न जलाएं कंपोस्ट खाद का प्रयोग करें , यूरिया की मात्रा कम करें नहीं तो भविष्य में अधिक यूरिया डालने से भूमि बंजर हो जाएगी , वैज्ञानिकों की बातों पर ध्यान दें और पालन भी करें। वही कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास(विक्रमगंज) से आए केंद्र प्रभारी सह वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जलज ने खेती से हटकर व्यवसायिक खेती करने पर प्रकाश डाला। डॉक्टर जलज ने प्रशिक्षण में आए किसानों को धान , गेहूं खेती से हटकर पपीता , स्ट्रॉबेरीज , मिर्च , शिमला मिर्च सहित कई तरह के आधुनिक खेती का गुर सिखाया। डॉक्टर जलज ने किसानों से कहा कि , संझौली सहित निकटवर्तीय प्रखंड के खेतों की मिट्टी पपीता , स्ट्रॉबेरीज व किमी फल उत्पादन के लिए अच्छी है। इस मिट्टी में आधुनिक खेती कर किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं। संबोधन में डॉक्टर जलज ने कहा कि , किसान भाई अपने खेतों में यूरिया का कम प्रयोग कर ऑर्गेनिक खाद का प्रयोग करें। खेतों में हरी चादर योजना के तहत मूंग व ढईचा लगाएं , ताकि खेत को ऑर्गेनिक खाद मिल सके। प्रशिक्षण में मसोना निवासी किसान रजनीकांत ने वैज्ञानिक से शिकायत करते हुए कहा कि , मैंने पपीता की खेती बड़ी शौक से रेड लेडी 786 किया था , लेकिन वह फलदार ना होकर बेकार हो गया। किसान के जवाब में वरीय वैज्ञानिक आरके जलज ने कहा कि आप पपीता की रेड लेडी वैरायट लगाइए मेरे कृषि विज्ञान केंद्र से आप 20 रुपए प्रति पौधा देकर 50 पौधे ले सकते हैं , जिसका पैदावार बहुत ही अच्छा होगा। उक्त अवसर पर कृषि समन्वयक नवनीत कुमार , बीटीएम श्रीकांत , एटीएम अभिषेक कुमार , अर्चना कुमारी , कृषि सलाहकार हरिद्वार सिंह , उदय कुमार , वन विभाग से आई एसबीओ शिल्पी कुमारी , श्री भागवान सिह , किसान संजय कुमार सिंह , सत्येंद्र कुमार , कमलेश सिंह , उमाशंकर सिंह , सुदर्शन सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *