उत्तरप्रदेश / लखनऊ:- यूपी के बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र से एक लडकी का गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। वही अपर पुलिस अधीक्षक बलिया का कहना है कि थाना नगरा से एक दुष्कर्म के संबंध में चार लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें 30 तारीख की घटना बताई जा रही हैं पुलिस ने प्राप्त तहरीर पर संबंधित अभियोग दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल 164 के अन्य कार्रवाई की जा रही है नामित चार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है चारों अभियुक्तों की जांच में पता चला है कि पीड़िता के गांव के ही हैं जिसमें से दो लोग उसी के खानदान के हैं जो चाचा लगते हैं। इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है जो भी वैधानिक कारवाई है वह कार्रवाई की जाएगी।