JAC BOARD EXAM:- 12th साइंस केमिस्ट्री पेपर मे ऐसे करें तैयारी…

Spread the love

Education :- जैक बोर्ड एग्जाम का काउंट डाउन स्टार्ट हो गया है। 16 मार्च से एग्जाम स्टार्ट होगा। स्टूडेंट्स के पास टाइम नहीं है। जैक बोर्ड के द्वारा जारी क्वेश्चंस के पैटर्न को देखकर प्रभावी रूप से तैयारी करने की जरूरत है। एग्जाम में क्वेश्चन 2 पार्ट में आएगा। पार्ट वन MCQ पैटर्न है, जिसमें टोटल 35 क्वेश्चन है। प्रत्येक क्वेश्चन 1 मार्क का है। 10 क्वेश्चन फिजिकल से 10 क्वेश्चन इन ऑर्गेनिक से और 15 क्वेश्चन इनऑर्गेनिक से हैं। सभी चैप्टर से क्वेश्चन आएगा। सिंपल क्वेश्चन है सभी। ऑर्गेनिक के सिंपल रिएक्शन है। थोड़ी सी तैयारी कर सारा क्वेश्चन किया जा सकता है। JAC के पिछले साल के मॉडल सेट से भी तैयारी कर ले। रही बात पार्ट 2 में सब्जेक्टिव क्वेश्चन आएगा। ए, बी ,सी सेक्शन में आएगा। ए सेक्शन में फिजिकल, इन ऑर्गेनिक ,ऑर्गेनिक के स्माल चैप्टर से तैयारी करें जैसे सरफेस केमिस्ट्री, एक्सट्रैक्शन ऑफ़ मेटल ,आईयूपीएसी नेम, बायो मॉलिक्यूल, पॉलीमर और केमेस्ट्री इन एवरीडे लाइफ। सेक्शन बी में प्रत्येक क्वेश्चन 3 मार्क्स का है। इसमें फिजिकल के केमिकल काइनेटिक्स ,सरफेस केमिस्ट्री और ऑर्गेनिक के कंप्लीट द रिएक्शन और स्माल चैप्टर से आएगा। सेक्शन सी में लॉन्ग क्वेश्चन है प्रत्येक क्वेश्चन 5 मार्क्स का है। एक न्यूमेरिकल आएगा फिजिकल से, सॉलि़ड स्टेट या सलूशन या इलेक्ट्रो केमिस्ट्री चैप्टर से। पी ब्लॉक से 5 स्ट्रक्चर और ऑर्गेनिक से कंप्लीट द रिएक्शन है। JAC के पैटर्न को देखते हुए ऑर्गेनिक से कंप्लीट द रिएक्शन में ज्यादा ध्यान दें और एनसीईआरटी से प्रैक्टिस करें। फिजिकल से सॉलि़ड स्टेट, सॉल्यूशन, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री एक न्यूमेरिकल जरूर आएगा। पी ब्लॉक से 5 स्ट्रक्चर जरूर ड्रॉ करने आएगा तैयारी कर ले। एनसीईआरटी से तैयारी करें सिंपल क्वेश्चन आएगा ज्यादा हार्ड नहीं। जो पैटर्न में दिया गया है इसमें चैप्टर बदल कर भी आ सकता है। लेकिन फिजिकल, ऑर्गेनिक, और इन ऑर्गेनिक से ही आएगा जैसा कि पैटर्न में दिया गया है। अंत में कहूंगी की JAC के पिछले साल और इस साल के मॉडल सेट से क्वेश्चन तैयारी करें। क्वेश्चन प्रैक्टिस जारी रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *