जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज बिरसानगर जोन नंबर 1बी स्थित हनुमान मंदिर में बिरसानगर युवा मोर्चा की संगठनात्मक बैठक मनीष पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री सह बिरसानगर प्रभारी अभिमन्यु सिंह चौहान की उपस्थिति रही। बैठक में पार्टी को संगठन स्तर पर मजबूत करने एवं बूथ स्तर पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। साथ उन्होंने कहा एक बूथ दस यूथ ले कर आगे की और चलना है बैठक में बिरसानगर युवा मोर्चा के महामंत्री तुलवीर थापा, महामंत्री विशाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष कुश सिंह मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, कोषाध्यक्ष कुमार सौरव, सह कोषाध्यक्ष गोलक गोप, कार्यालय प्रभारी सूरज प्रामाणिक, अशोक,ऋषभ,गणेश,अर्श समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)