

सरायकेला:- दोलानडीह गांव का सुनील कुर्ती (16) रविवार को एक श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए गया हुआ था। लौटने के बाद परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में जाकर सो गए और सुनील ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सोमवार को परिवार के लोगों को मिली। इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया। परिवार के लोग घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। उन्हें तो समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर सुनील ने फांसी लगाई क्यों है।
