टाटा स्टील फाउंडेशन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया

Spread the love

 

जमशेदपुर :- वर्ल्ड हेल्थ असेंबली ने 1988 में प्रस्ताव पारित कर हर वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू दिवस मनाने का आह्वान दिया। इस प्रकार हर वर्ष इस तिथि को पूरी दुनिया में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की परंपरा आरंभ हुई।

इस आयोजन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के बढ़ते प्रचलन और स्वास्थ्य पर इसके कुप्रभावों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना है, क्योंकि इस व्यसन के कारण पूरी दुनिया में हर वर्ष 8मिलियन से अधिक लोग बेमौत मर रहे हैं। इसके अलावा, 1.2 मिलियन धुम्रपान नहीं करने वाले (पैसिव स्मोकर्स) ऐसे लोगों की भी मौत हो रही है, जो धुम्रपान करने वाले लोगों के संपर्क में होते हैं।

इस वर्ष टाटा स्टील फाउंडेशन राजनगर, सरजामदा, बागुनहातू, पिपला और टिनप्लेट में स्थित अपने पांच ‘मस्ती की पाठशाला’ स्कूलों में बच्चों के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया। इन स्कूलों में कई ऐसे बच्चे हैं, जो यहां आने से पहले तंबाकू का सेवन किया करते थे। इस आयोजन का उद्देश्य यह था कि बच्चे तंबाकू सेवन के खतरों को समझे और इन्हें दोबारा कभी न उपयोग करे।

आयोजन में कुल 326 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम और विवरण इस प्रकार हैं :-

विजेता राजनगर सरजामदा बागुनहातू पिपला टिनप्लेट
प्रथम सुजित महतो सुजित कर्मकार अंबिका लखी सरदार विजय कर्मकार
द्वितीय बिनोद बिरूआ भोज नंदा प्रीति राउत अनुष्का कर्मकार मसीह चरण बोदरा
तृतीय उदय शंकर सोना मुर्मू किरण गागराई जया सिंह लव माझी
सांत्वना पुरस्कार पंकज महतो निर्मल चक्रवर्ती अंजलि कुमारी रूपाली श्याम जामुदा
सांत्वना पुरस्कार प्रशांत कैवर्त सन्नी मंडल वर्षा कुजूर सरस्वती लोहार बाबूराम

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *