जमशेदपुर :- द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर विमेन जमशेदपुर और उमंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व जल दिवस मनाया गया. जल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें उपस्थित सभी छात्राओं तथा उपस्थित अतिथियों ने जल को बचाने का संकल्प लिया . वर्ष 2021 की थीम वैल्युएबल वाटर (Valuable water) के तहत जल की महत्वता को समझाया गया . जल जागरुकता को लेकर जल संरक्षण एवं संवर्धन पर पोस्टर और मॉडल से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाया गया .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता एनआईटी के प्रोफेसर डॉ अजीत प्रसाद, कोल्हान विश्वविद्यालय के एनएसएस के कोऑर्डिनेटर एवं टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी डॉ इंदल पासवान, एनएसएस प्रोग्राम ऑफीसर डॉ दारा सिंह तथा कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर डीके धन्जल शिक्षिका एवं एनएसएस ऑफिसर डॉ सविता मिश्रा एवं डॉ सुशीला सोरेन उपस्थित रहे . जल के सदुपयोग के बारे में जानकारी प्रदान की मुख्य वक्ता डॉ रंजीत प्रसाद ने भूमिगत जल के स्तर को बढ़ाने के पारंपरिक एवं आधुनिक तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की. डॉ इंदल पासवान ने कहा कि छात्राएं जलसेवी बनें . डॉ दारा सिंह ने कहा कि जल है तो जीवन है. डॉ सविता मिश्रा ने पानी की reduce , recycle , एवं reuse के तथ्यों को समझाया तथा उसके तथ्यों से अवगत कराया तथा 3 R पर जोड़ दिया और प्रधानाचार्य ने भी जल को संरक्षित एवं सही उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया . अंत में उत्कृष्ट छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया . कार्यक्रम का आयोजन वर्तमान में एनएसएस ऑफिसर डॉक्टर सविता मिश्रा एवं डॉ सुशीला हांसदा हौसला सोरेन द्वारा किया गया.