आदिवासी ‘हो’ समाज हरहरगुट्टू के तत्वाधान में ‘डायन प्रथा’ विषय को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर : आदिवासी ‘हो’ समाज हरहरगुट्टू के तत्वाधान में हरहरगुट्टू धूमकुडीया भवन में ‘डायन प्रथा’ विषय को लेकर अध्यक्ष हो समाज बिनानंद सिरका की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिला- पुरुष उपस्थित थे। कार्यक्रम के संबंध में ‘डायन’ विषय को लेकर उससे होने वाले उत्पीड़न एवं उनसे होने वाले गंभीर अपराधों के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाए तथा लोगों को अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह दी गई तथा डायन के रूप में काला जादू, बुरी नजर, मंत्र इत्यादि से समाज को होने वाले नुकसान के संबंध में लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ओझा-गुनी,शोका इत्यादि लोगों के द्वारा बताए गए गलत दिशा निर्देशों से बड़े अपराध होने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ‘डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम- 2001’ के अधिनियम को जागरूकता के तौर पर लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस अवसर पर आवेदिका विनीता अल्डा एवं आरोपी मानी पचारी की समस्या का भी समाधान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के सदस्य, आमंत्रित समाजसेवी जयपाल सिरका, खत्री सिरका, वकील जे सोय, दियूरी(पुजारी) गंगाधर कुंकल, मुखिया भरत जोरा,सचिव घाघीडीह आदि बानरा उपस्थित रहे। मंच संचालन  संजीव सिरका द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *