कोविड-19 वैक्सीन के लिए सही तरह से रजिस्ट्रेशन कराने हेतू प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया अपील

Spread the love

दावथ / रोहतास  ( चारोधाम मिश्रा ) :- कोविड-19 टीका लगवाने के लिए युवाओं में रजिस्ट्रेशन के लिए अफरा तफरी को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सौरभ प्रकाश ने अपील करते हुए कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन देने का आदेश हम लोगों को नही है। रजिस्ट्रेशन भी 3 चरणों में किया जाना है। पहला चरण में अपना नाम और मोबाइल के साथ रजिस्टर करना है दूसरे चरण में तारीख लेना है।और तीसरे चरण में कहां टीका लेना है।उसका स्लॉट बुक करना है। फिर भारत सरकार द्वारा उन्हें एक कंफर्मेशन मैसेज नाम , डेट और जगह के साथ आएगा। वहीं मैसेज दिखाना है और उनको टीका मिल जायेगा । लोग आधा अधूरा रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। और प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में निराशा देखने को मिल रहा है दो दिन पहले स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड के साथ मार पीट कर लिए और शुक्रवार को डाटा ऑपरेटर के साथ भी दूर व्यवहार किए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने विनम्र अपील करते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों से सही ढंग से रजिस्ट्रेशन करवाने एवं स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण कार्यक्रम में मदद करने का अपील किया। और कहा कि बिना आप लोगों के मदद के इस कोरोना संक्रमण से जीतना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *