बामडा रेल क्रियान्वय कमेटी के द्वारा चलाया जा रहा है रेल रोको आंदोलन, कई ट्रेने रद्द

Spread the love

ओडिशा : ओडिशा के संबलपुर जिले में स्थित बामडा रेलवे स्टेशन में बामडा रेल क्रियान्वय कमेटी का रेल रोको आंदोलन चल रहा है. इसकी वजह से झारसुगुड़ा से हटिया के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 18176 और 18175 (झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा मेमु एक्सप्रेस)0 रद्द कर दी गयी है. वहीं स्टेशन पर सुबह 6 बजे से कई ट्रेनें फंसी हुई हैं. झारसुगुड़ा स्टेशन में तपस्विनी एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद एक्सप्रेस, राउरकेला में अहमदाबाद डाउन एक्सप्रेस, राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस, राउरकेला पूरी एक्सप्रेस, राजगंगपुर में समलेश्वरी एक्सप्रेस और अन्य स्टेशनों में डाउन उत्कल एक्सप्रेस अटकी हैं.दरअसल बामडा स्टेशन के आस-पास रहने वाले लोग स्टेशन पर 12 ट्रेनों के परमानेंट स्टॉपेज, स्टेशन के दोनों छोर पर अंडर पास, बामडा में पार्सल बुकिंग और अन्य मांगों को लेकर मांग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *