दस वर्षो में बढ़ी बेरोजगारी पर युवा करेंगे वोट: जोबा मांझी

Spread the love

आदित्यपुर:- आदित्यपुर पहुंची इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी कांग्रेस महासचिव अजय सिंह के आवास पर उनके मुलाकात किया तथा चुनावी रणनीति तैयार की। अजय सिंह अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भी है। जोबा के आगमन पर पंचायत परिषद के सदस्यगण भी मौजूद थे। पत्रकारो से रूबरू जोबा मांझी ने कहा कि छात्र नेता अजय सिंह से चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। बेरोजगारी इंडिया गठबंधन का बड़ा मुद्दा है, इसको देखते हुए बरोजगार युवा रोजगार पर जो भाजपा ठगी है उसको देखते हुए वोट करेंगे। 10 वर्षो में रोजगार के नाम पर भाजपा ने ठगा, 15 लाख खाता में देने की बात कही, जो कि जुमला साबित हुआ। इसलिए छात्र तनमन से इंडिया के लिए वोट देंगे। सरायकेला विधानसभा से भी इंडिया गठबंधन लीड लेगी। जोबा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी नेता उत्साहित है इस बार सिंहभूम और पुरे झारखंड में इंडिया का परचम होगा। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार, प्रदेश सचिव सुरेशधारी, राहुल यादव, रंजीत प्रधान, दीपक महतो, खुर्शीद आलम, सुरेशधारी, खिरोद सरदार आदि मौजूद थे।

राजद दिखायेगा दमदार उपस्थिति

आदित्यपुर गम्हरिया आगमन पर राजद ने दमदार उपस्थिति दिखाई है। आदित्यपुर 2 कॉलोनी स्थित रोड नंबर 16 में राजद के प्रदेश महासचिव पुरेन्द नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद के सभी बड़े समाजवादी नेताओं ने जोबा मांझी का अभिनंदन किया। इस दौरान हुई बैठक में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन की प्रत्याशी को 100 फीसदी समर्थन का भरोसा दिया और बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई है। बैठक के दौरान भाजपानीत नीतियों की चर्चा कर उसे दलित, पीड़ित, अजजा, अजा विरोधी बताया. जोबा मांझी ने कहा कि मुझे राजद सुप्रीमो लालू यादव और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने जो सम्मान मुझे दिया है मैं आभारी हूं। मैं गठबंधन के सभी साथियों से अपील करती हूं कि 13 मई को एकजुट होकर मतदान करेंगे तो हम सिंहभूम का इतिहास बदल देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *