जमशेदपुर:- मां भगवती से प्रार्थना की गई हे माँ सुख,शांति ,वैभव के साथ इस बार दुर्गा पूजा की कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का अंत हो ।
पुनः मानव समाज पूर्व की भांति धरती में विचरण करें ,एक दूसरे से मिलने में कहीं भी बाधा उत्पन्न ना हो , गरीबों का कल्याण हो हर घर में शांति सद्भाव कायम हो सबके जीवन में दरिद्रता दूर धन का आगमन हो
जिस प्रकार आप डोली में आ रही है पूरे वैभव के साथ अपनी सभी भक्तों को पूर्ण आशीर्वाद दें जिस प्रकार दुर्गा पूजा दीपावली छठ जैसे त्यौहार आज करने में बाधाएं उत्पन्न हो रही है उन बाधाओं को दूर करो हम सभी आप के पुत्र हैं आने वाले अगले वर्षों में पुन: दुर्गा पूजा की खुशी में लोग हर्ष उल्लास के साथ पूजा मनाएं ऐसा स्थिति कायम करो इस पूजा में सभी चीजें कोविड-19 लाइन के द्वारा कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए अच्छे ढंग से किया जाएगा ।
कोरोनावायरस यह महामारी से हमें लड़ना है निपटना है यही प्रभु की इच्छा है माता की आशीर्वाद प्राप्त हो
भूमि पूजन के बाद शब्दों को प्रसाद वितरण किया गया जब उन्हें दुर्गा माता की जय का नारा जयकारा भी लगाया गया
Reporter @ News Bharat 20