जमशेदपुर (संवाददाता ):-ग्यात्री परिवार ने पूजन को बिधिवत रुप से सनातन धर्म की परम्परा के साथ किया गया। महा मृतंजय मन्त्र के साथ ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधित पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव बंधनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् एवं ओम भुर्व भुवा: स्व: तत्सवितुर्वरेंयं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न प्रचोदयात् मंत्र के साथ यज्ञ एवं हवन हुआ । गयात्री परिवार के विद्वान के द्वारा एवं काशीडीह मंदिर के महापंडितों ने ध्वनि में उच्चारण के साथ भगवान शिव एवं गयात्री माता से वंदन अभिनंदन के साथ पूजन कार्यक्रम में काफी संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोग मुंह में मास्क लगाकर इसको कोरोना काल में हवन आरती कर पूजन किया । विगत दिनों पंजाबमें जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री जी के साथ में कुछ शरारती संगठन के द्वारा षड्यंत्र रचा गया था यह भारत के इतिहास में काला अध्याय हैं जो माफ नहीं किया जा सकता है
देश के प्रधानमंत्री के साथ अगर ऐसा सलूक होता है तो इससे यह समझा जाता है कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कुछ लोग खंडित करने में लगे हुए हैं और तिरंगे का अपमान करने में भी लगे हुए हैं कुछ लोग वीडियो वायरल करके भारत के तिरंगे के अपमान की बातें भी करने लगे हैं । 20 मिनट तक सड़क जाम में देश के प्रधानमंत्री का फंसा रहना और फिर वापिस बठिंडा एयरपोर्ट में लौटना यह प्रधानमंत्री के साथ बेज्जती नहीं बल्कि भारत के 135 करोड़ जनता के साथ में उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है इसके लिए भगवान देश के प्रधानमंत्री को हमेशा सुरक्षित रखें । यह चिंता को व्यक्त करते हुए हवन और आरती का पूजन किया गया आज विडंबना है कि जिस पंजाब की धरती में राजा पोरस, राणा रणजीत सिंह, गुरु तेग बहादुर ,गुरु गोविंद सिंह जी ऐसे कई वीर योद्धाओं की कर्मभूमि रहा है जिन्होंने भारत की अस्मिता के लिए अपने परिवार समेत अपने को कुर्बानी दी हो वैसे राज्य में आज पाकिस्तान जिंदाबाद खालिस्तान जिंदाबाद का नारा सुनने से यही प्रतीत होता है कि देश के प्रधानमंत्री सहित देश के विरुद्ध कुछ आतंकवादी संगठन देश की अखंडता को प्रभावित करने में लगे हैं और आज ऐसे प्रस्तुति में हर भारत माता का बेटा इसके लिए दृढ़ संकल्पित होकर अपने देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर आगे आएगा
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हलदर नारायण, आलोक बाजपाई , पप्पू सिंह विनोद राय विकास सिंह मांगो नीलकमल शेखर, शिव प्रकाश शर्मा, अजय झा किशोर ओझा,संजीत शर्मा विनोद उमंग रीना चौधरी खुशियों झा मिशन मोदी से घनश्याम पांडे तिरंगा यात्रा से रवि शंकर तिवारी कदमा श्री लोकनाथ त्रिपाठी अमरेंद्र मल्लिक अशोक दुबे मोहम्मद शमीम अहमद अंसारी अनूप सिंह गोविंदपुर से कमलेश सिंह पवन सिंह बर्मामाइंस से राहुल सिंह गिरधारी सिंह कुरमुरी से राजा अग्रवाल अंकित शुक्ला गुड्डू सिंह भूषण दीक्षित बंटी सिंह नागरी सुविधा मनसे शशि मिश्रा सोनाली से धर्मदास प्यारी लाल साहू महेश प्रसाद किशोर ओझा कांची लोहार डी एन सिंह मिली दास सुमित श्रीवास्तव रीना सिंह अमित श्रीवास्तव शोभा श्रीवास्तव अमित सिंह शेखर राव रविंद्र सिंह रिंकू सत्येंद्र पासवान कंचन दत्ता मनीष शर्मा बंटी सिंह विवेक कुमार कुमार,रीना सिंह,सन्जू सिंह,narmedesear पांड़े अभिषेक मनोज तिवारी रवि सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)