जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 30/4/22 को हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह गोलचक्कर के समीप पूर्व सांसद कांग्रेस के नेता अजय कुमार ने हिंदी मीडियम से पढ़ रहें बच्चो के लिए अपमान जनक बातें लिख पोस्टर लगवा दी है।ये इनकी ओझी और छोटी सोच को दर्शाती है।अपने राजनीतिक मंसूबे में नाकाम होने पर अब इन्होंने राष्ट्र भाषा और उनसे जुड़े संगठनों को निशाना बनाने की ठान ली है।इनके नज़र में अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़े बच्चे,IIT,IIM जैसे संस्थानों से पढ़े बच्चे ही क़ाबिल है और हिन्दी माध्यम वाले सिर्फ धार्मिक अपराधी है।आज इनकी ये मानसिकता इनके भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से घृणा करने के वजह से है।
पूर्व सांसद द्वारा इस पोस्टर को आज देख हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरुण सिंह एंव सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष चिंटू सिंह के साथ उनके साथियों ने इस पर अविलंब कार्यवाही करते हुए इस पोस्टर को उतरवाया और सिदगोड़ा थाना में ङा अजय कुमार और इस मामले से जुड़े लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करवाइए,साथ ही इस पर अविलंब कार्यवाही कर उचित धारा लगाने का आग्रह किया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)