न्यूजभारत20 डेस्क:- घातकीडीह हरिजन बस्ती ठकरबाप्पा और मेडिकल बस्ती के लोगों के बिच आज 150 से अधिक आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया| पूर्व में ही भाजपा नेता नीरज सिंह के चलित कार्यालय सेवा रथ के माध्यम से जमशेदपुर महानगर के पश्चिम विधानसभा के पुरे क्षेत्र में लाभुक आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, सभी पेंशन योजना आदि जैसे महत्वपूर्ण योजनाओ का रजिस्ट्रेशन किया गया था| जिसे लेकर आज घातकीडीह हरिजन बस्ती ठकरबाप्पा और मेडिकल बस्ती के लोगों के बिच आज 150 से अधिक आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और लोगो को इस कार्ड कि महत्वता को भी भाजपा नेता नीरज सिंह के द्वारा बताया गया साथ ही केंद्र सरकार के बाकि सभी महत्वपूर्ण योजनाओं से भी लोगों को अवगत करवाया गया।
इस दौरान भाजपा नेता नीरज सिंह ने अपने हाथों से स्थानीय लोगो को कार्ड वितरण किया| कार्ड को पाकर स्थानीय लोगो के चेहरे चेहरे खिल उठे।
भाजपा नेता ने कार्ड बांटते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड सभी लोगों के लिए है, अगर किसी परिवार के सदस्य को गंभीर बीमारी होती है तो उन्हें इस योजना से ₹1 से लेकर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जायेगा, लेकिन अभी जो सरकार है कांग्रेस और जेएमएम कि जिसके कारन अस्पताल के लोग जान भूझकर मरीज के परिवार को परेशान करते हैं अस्पताल में भर्ती लेने से मना करते है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तरह की समस्या किसी के साथ भी होती है तो नीरज सिंह जी आप के साथ है, जिसके बाद भाजोपा नेता नीरज सिंह स्वंय उस मारिज को अस्पताल में भर्ती करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी बस्तीवासियों से आग्रह किया कि अगर किसी परिवार के सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो जरूर बनवा ले।